September 15, 2025

तेजस्वी बोले: किसी कीमत पर लागू होने नहीं दिया जायेगा बिहार में एनआरसी, एनपीआर

कटिहार। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश सीएए, एनआरसी व एनपीआर के कारण जल रहा है. विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के छात्र-युवा सड़कों पर आदोलन कर रहे हैं। देश में तानाशाही की सरकार चल रही है। पिछले 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी से देश का युवा गुजर रहा है। जब से मोदी की सरकार आयी है। चार करोड़ लोगों की नौकरी, रोजगार छिन गयी है। 20 लाख रोजगार व नौकरी छिनने जा रही है और केंद्र की मोदी सरकार कह रही है सब कुछ ठीक है। यह कैसी सरकार है जो आम लोगों की सुख दुख का ध्यान नहीं रखकर लोगों को परेशान कर रही है। तेजस्वी यादव के करीब 30 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाने पर रहे। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश में काला कानून लाने का काम किया है। एनआरसी, सीएए व एनपीआर देश को तोड़ने वाला कानून है। जिसका विरोध राजद ने सबसे पहले करने का काम किया है। भाजपा व आरएसएस की सरकार संविधान विरोधी सरकार है। गांधी के हत्यारे देश के लोगों को नागरिकता सिद्ध करने को कह रहे हैं। जिनके पिता, दादा व पूवर्जों ने देश की आजादी के लिए बलिदान देने का काम किया है, आज गांधी के हत्यारे झूठ, फरेब कर देश की जनता को परेशान करने का काम कर रही है। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
तेजस्वी ने सभा में उपस्थित लोगों को कहा बिहार में एनआरसी, एनपीआर किसी किमत पर लागू होने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा मां और मुल्क कभी बदले नहीं जाते। भाजपा व आरएसएस इसे बदलने के लिए काला कानून लेकर आयी है। जिसे मरते दम तक लागू नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जायेगी तथा केंद्र सरकार को हर हाल में कानून को वापस लेना ही होगा।

You may have missed