December 5, 2025

तेजस्वी ने किया वीडियो के साथ ट्वीट, सीएम नीतीश को घेरा

पटना। लॉकडाउन के दौरान देश में जगह-जगह फंसे आप्रवासी श्रमिकों का बिहार आने का सिलसिला जारी है। आप्रवासी श्रमिकों को स्पेशल ट्रेनों से बिहार लाया जा रहा है। इस बीच उन्हें लेकर बिहार में सियासत भी लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्वीट का है। इसमें एक वीडियो शेयर करते हुए तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरा है। उन्होंने गरीबों के सम्मान का मुद्दा उठाते हुए इसे शर्मनाक बताया है।

तेजस्वी ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया है। वीडियो में श्रमिकों को बिना दाल-सब्जी के नमक-मिर्च के साथ चावल (भात) खाते देखा जा सकता है। वीडियो में एक व्यक्ति यह कह रहा है कि अररिया पहुंचे सौ श्रमिकों के साथ ऐसा हुआ। जबकि, प्रशासन को उनके स्पेशल ट्रेन से पहुंचने की पूर्व सूचना थी। वीडियो के साथ तेजस्वी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बेंगलुरु से बिहार पहुंचे श्रमिकों को केवल सूखा भात, नमक और मिर्च देकर खानापूर्ति की गयी। इसे सरकार का पशुवत बर्ताव तथा शर्मनाक बताते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार अपने लोगों को एक वक्त का खाना ठीक से नहीं खिला सकती? क्या गरीबों का आत्मसम्मान नहीं होता है?

You may have missed