तेजस्वी ने कभी जिम्मेवार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई ही नहीं : राजीव रंजन

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव को लेकर जदयू लगातार हमलावर है। शुक्रवार को जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की पृष्ठभूमि से एक बार फिर गायब हैं। यह पहला मौका नहीं है जब नेता प्रतिपक्ष बिहार से गायब हैं। ऐसे दर्जनों मौकों पर वह बिहार की जनता को छोड़कर किसी अज्ञातवास में चले जाते हैं। जिसकी जानकारी ना तो उनके ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को है, ना ही महागठबंधन के उनके साथियों को। बिहार की जनता को अब उनके अनुपस्थिति की आदत हो गई है।
श्री प्रसाद ने कहा कि चाहे चमकी बुखार के समय हो या फिर बाढ़ के समय, तेजस्वी यादव ने हमेशा बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। कोरोना काल में भी जब बिहार की जनता परेशानियों से जूझ रही थी, उस समय में भी नेता प्रतिपक्ष अपने कर्तव्यों से विमुख हो दिल्ली में आराम कर रहे थे। उन्हें बिहार की जनता की याद केवल चुनाव के समय आती है। सदन के बीच सत्र में ही वह गायब हो जाते हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कभी एक जिम्मेवार नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई ही नहीं है। उनका एक ही मूल मंत्र है सरकार की नीतियों का विरोध करना। ना ही तेजस्वी यादव ने और ना ही उनकी पार्टी ने कभी भी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई है।

About Post Author

You may have missed