January 17, 2026

तेजस्वी की ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ का नाम ‘अस्तित्व बचाओ यात्रा’ होनी चाहिए : रंजीत झा

मधुबनी। युवा जदयू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को अस्तित्व बचाओ यात्रा करार दिया है। श्री झा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे राजनीतिक पर्यटक हैं तथा उन्होंने तेजस्वी को एक सलाह दी कि बेराजगारी हटाओ यात्रा का नाम अस्तित्व बचाओ यात्रा रख दें। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में पूरे प्रदेश की जनता ने तेजस्वी को धूल चटा दिया और अब आगामी विधानसभा चुनाव में उनके अस्तित्व को समाप्त कर देगा। श्री झा ने कहा कि जो नेता पिछले पांच सालों में अपने क्षेत्र की जनता की सुध नहीं ले, सदन में कभी भी अपने क्षेत्र के लोगों के लिए आवाज नहीं उठाये, विधानसभा की कार्यवाही से गायब रहे, वो नेता पूरे प्रदेश के लोगों की उम्मीद पर कैसे खड़ा उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि ये बड़ी हास्यास्पद बात है कि जिस दल और उसके आलाकमान ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, रोजगार देने के नाम पर संपत्तियां ले ली, सूबे में जंगलराज व्यवस्था को लागू किया, आज वे युवाओं को रोजगार देने और अमन-शांति का पैगाम देने के लिए शाही यात्रा पर निकल रहे हैं।

You may have missed