January 30, 2026

तेजप्रताप को जदयू-भाजपा ने मानसिक रूप से बीमार आदमी बताया, नाराज हुए रघुवंश

पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने बुधवार को मसौढ़ी में नागरिकता कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी के खिलाफ बेतुका व विवादित बयान देते हुए उन्हें नीतीश कुमारी और सुशील कुमारी कहा था। इसके साथ ही तेज प्रताप ने भाजपा और जदयू नेताओं को सामने आकर सियासी लड़ाई लड़ने की भी चुनौती दी थी। जिसपर जदयू नेता अजय आलोक ने कहा कि तेजप्रताप की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वे मानसिक रूप से बीमार आदमी हैं। उन्हें पटना की जगह रांची में होना चाहिए था। इस तरह की बात तो कोई पागल आदमी ही करेगा। परिवार के लिए यही बेहतर है कि तेज प्रताप को भी रांची भेज दें। भाजपा नेता निखिल आनंद ने कहा कि तेजप्रताप आदतन बदजुबान और बदतमीज नेता हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने पिता की तरह नकल करते हैं तो उन्हीं की तरह वो भी जेल पहुंच जाएंगे। उन्हें तुरंत नीतीश कुमार और सुशील मोदी से माफी मांगनी चाहिए।

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने तेजप्रताप के बेतुका बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि राजनीति में ऐसी अमर्यादित भाषा की कोई जगह नहीं है। रघुवंश ने कहा कि तेजप्रताप समझदार और युवा नेता हैं और उन्हें मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कठोर से कठोर शब्द बोलते हैं, लेकिन मर्यादा के अधीन रहते हैं। हम विपक्ष में हैं और हमारा धर्म सरकार का विरोध करने का है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मर्यादा से बाहर जाकर बयानबाजी करें। अगर मर्यादा छोड़ दी तो लड़ाई खत्म हो जाएगी।

You may have missed