तमिलनाडु से बिहार पहुंचे कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज, मचा हड़कंप
पश्चिम चंपारण। कोरोना वायरस से सभी लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। बिहार में अलर्ट जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि तमिलनाडु से शनिवार की देर रात भागकर तीन मजदूर बिहार पहुंचे हैं। भागकर आए तीन मजदूरों के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सिलवटिया बड़गो गांव पहुंचने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रविवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम ने तीनों मजदूरों से पूछताछ की और एहतियात के तौर पर तीनों को बेतिया ले जाया गया। वहीं जांच के बाद दो को घर भेज दिया है, जबकि एक युवक को भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम चंपारण जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के सिलवटिया बड़गो गांव निवासी नंद चौधरी के पुत्र धनंजय चौधरी (25), उसके भाई संजय चौधरी (20) तथा पड़ोसी चनमन पटेल के पुत्र वकील पटेल तमिलनाडु के त्रिपुर में रहकर धागा फैक्ट्री में काम करते हैं। चार दिन पहले धनंजय को बुखार हो गया। जिसे वहां के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। चिकित्सकों ने दवा दी और ब्लड टेस्ट कराने की अनुशंसा की पर धनंजय का ब्लड टेस्ट कराने की बजाय उसके भाई व पड़ोसी उसे लेकर शनिवार की देर रात जननायक एक्सप्रेस से रामनगर पहुंच गए। इस बीच इसकी भनक गांव वालों को लग गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अर्जुन लाल, थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह, रामनगर पीएचसी से ईएमटी राधेश्याम कुमार व नरकटियांगज से पीएमटी लक्ष्मण एंबुलेंस लेकर गांव पहुंचे। जहां से तमिलनाडु से उक्त तीनों को बेतिया ले जाया गया।
चिकित्सक डॉ. सुशांत पांडेय ने बताया कि बेतिया के आइसोलेशन वार्ड में उक्त तीनों को भेजा गया। संजय व वकील को प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। जबकि धनंजय का ब्लड सैंपल लेकर उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। ब्लड सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया है।


