भागलपुर : नीसू सिंह के नेतृत्व में कई सामाजिक नेत्रियों ने थामा राजद का दामन

भागलपुर। वैश्विक महामारी कोरोना काल और बाढ़ त्रासदी के बीच चुनावी बिगुल बजने को लेकर सामाजिक व राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। एक-दूसरे को मात देने के लिए पार्टी व दल खुद को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में पेश करने के लिए मजबूत और स्वच्छ लोगों को अपनी-अपनी पार्टी व दल का झंडा थमा रहे हैं।
इस बीच गुरुवार को युवा राजद की पूर्व जिला प्रवक्ता अनिता कौशिक, विशाल हिंद युवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष चांदनी कुमारी, समाजसेविका निखत जहां एवं शिक्षिका सबीहा इकराम ने राजद का झंडा थामकर वर्तमान सरकार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। एक तरफ जहां अनिता कौशिक ने कहा कि झूठे वादों और जुमलेबाजों की खेती से ही बिहार आज बहियार बन चुका है। जदयू-भाजपा में कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी जाती है। इन दलों में तानाशाही ओर हिटलरशाही है। वहीं चांदनी कुमारी ने बताया कि कोरोना काल में राज्य और केंद्र सरकार की नीति और नियति ने यह साबित कर दिया है कि जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव किए बगैर गरीब तबकों को एक साथ लेकर चलने वाली यदि कोई पार्टी या दल है, तो वह राजद है।
राजद नेता नीतेश यादव एवं महिला राजद की जिलाध्यक्षा नीसू सिंह ने राजद की सदस्यता ग्रहण करने वाली सभी सामाजिक नेत्रियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट किया कि जिस तरह वह सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर काम करती रही हैं, उसी तरह राजनीति में भी बढ़-चढ़कर वह काम करेंगी और महिला संगठन को मजबूत कर राजद को मजबूत करेंगी। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब महिलाओं ने अपनी एकजुटता के साथ अपनी तेवर को प्रकट किया है, तब-तब सत्ता परिवर्तन होते रहा है। उन्होंने कहा कि राजद के बैनर तले भागलपुर की विवेकशील और बुद्धिजीवी महिलाएं गोलबंद हो रही हैं, जिसका असर आने वाले विधानसभा एवं कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में देखने को मिलेगा।

You may have missed