January 17, 2026

डीपीजी के बयान पर जाप ने उठाया सवाल: आखिर कौन करेगा दुरुस्त?

पटना। औरंगाबाद समाहरणालय के नगर भवन में शांति सह निगरानी समिति की बैठक में बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने माना कि थाना के संरक्षण के बिना कोई भी एक बोतल शराब नहीं बेच सकता है। इसके साथ ही डीजीपी ने कहा कि जिस दिन थानेदार, चौकीदार और समाज के हर वर्ग के लोग जाग जाएंगे, उसी दिन राज्य में शराब की तस्करी रुक जाएगी और सूबे में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो सकेगी। इस ब्यान पर पलटवार करते हुए जन अधिकार पार्टी लो के युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा आखिरकार बिहार पुलिस के मुखिया ने भी स्वीकारा कि थानेदार की सह और संरक्षण से शराब की बिक्री बिहार में चल रही है। रजनीश ने कहा कि आखिर बिहार पुलिस के सह से शराब की बिक्री हो रही है तो इसको दुरुस्त कौन करेगा? जब सरकार के संरक्षक ही भक्षक बने हुए हैं और सरकार शराबबंदी का ढोल पूरे प्रदेश में पीट रही है। लेकिन डीजीपी के बयान से नीतीश सरकार का ढ़ोल फट चुका है।

You may have missed