डीजीपी का आह्वान: अपराध और शराब मुक्त हो बिहार, बच्चों अपना पहले भविष्य बनाएं
पालीगंज। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में बिहार को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए अयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित हजारों स्कूली बच्चों और आए हुए स्थानीय लोगों की विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार को अपराध और शराब मुक्त बनाना है। उन्होंने स्कूली बच्चों को उत्प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि आपलोग सबसे पहले अपने भविष्य के बारे में सोचिए, सबसे पहले अपका अपना भविष्य बनना महत्वपूर्ण है। जीवन में सबसे पहले अपने कैरियर और भविष्य के बारे मे सोचो। यह पहला और अहम और बड़े कार्य हैं। आप लोग बीड़ी, सिगरेट, शराब का सेवन और अपराध नहीं करे और साथ ही आपको लोगों को अपराध और नशा करने से बचाना है।
डीजीपी ने जल जीवन और हरियाली पर 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मानव श्रृंखला को ऐसा ऐतिहासिक बनाएं कि वह रिकार्ड कायम करते हुए गिनीज बुक में दर्ज होकर विश्व कीर्तिमान स्थापित हो जाए। आपलोग पालीगंज के ऐतिहासिक धरती के रहने वाले हैं। डीजीपी ने इस मौके पर आए विशाल जन समूह से कहा कि आपलोग की ऊर्जा और जोश देखने लायक है। आपलोग बिहार और देश की नव निर्माण मे आगे आकर अपनी महत्वपूर्ण योगदान दें। आपकी भविष्य भी उज्जवल होगा और देश भी आगे बढ़ेगा। इससे पहले डीजीपी के आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद उन्हें स्कूली बच्चों ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया। उसके बाद द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन डीजीपी समेत अन्य अतिथियों ने किया। साथ ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे को मेमोरेंडम और अंग वस्त्र देकर आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीजीपी ने एक आम का पौधा लगाया। इस मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी, साथ ही कई बड़े पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


