ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की दर्दनाक मौत , बिना सिर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मसौढ़ी। पटना – गया रेलखंड के तारेगना व नदौल स्‍टेशन के बीच स्थित मलमाचक व छोटकी मसौढ़ी हाल्ट के बीच मंगलवार को एक अज्ञात डाउन ट्रेन से कटकर 55 वर्षीय एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।  घटना इतनी भयावह थी कि अधेड़ का सिर धड़ से अलग हो गया और सिर अन्‍य ट्रेनों से रगडाता हुआ लोथडों में बदल गया।  सूचना पाकर मंगलवार की दोपहर तारेगना जीआरपी जब मौके पर पहुंची तो उसे अधेड़ का बिना सिर का आधा शरीर (धड) ही मिला। मृतक का सिर पुलिस को बरामद नहीं हो सका। इस कारण शव की भी पहचान नहीं हो सकी। बाद में पुलिस ने बिना सिर के ही बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

You may have missed