December 8, 2025

ट्रेनों में मौत के जिम्मेदारों पर एफआईआर एवं रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग को ले आप का विरोध प्रदर्शन

पटना। आम आदमी पार्टी (आप) ने विभिन्न ट्रेनों में मजदूरों व उनके परिजनों की मौत को आपराधिक कृत्य बताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने तथा गरीब मजदूरों को ट्रेन में भूखा-प्यासा छोड़ने के जिम्मेदार रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग को लेकर गुरूवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
पार्टी के बिहार प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रेनों में गरीब मजदूरों व परिजनों की मौत को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्य स्तरीय व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष ने अपने गृह जिला छपरा में किया जबकि राज्य के विभिन्न जिलों में जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। आप कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर तख्ती पर विभिन्न स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज किया।
इस मौके पर सुशील सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से बहुत सारे मजदूरों ने अपने परिजनों को खोया है, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि हवाई जहाज वालों को समय पर पहुंचाया जाता है, जबकि हवाई चप्पल वालों को ट्रेन से कई दिनों तक क्यों घुमाया जाता है? उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल की कुप्रबंधन और संवेदनहीनता के कारण देश के गरीब रेल सफर में भूख-प्यास से तड़प कर मर रहा है। इस आपराधिक कृत्य को मानते हुए नीति के आधार पर उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष मनोज कुमार, महासचिव राकेश यादव, सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम, उमाशंकर सिंह, पंकज सिंह, रागिनी लता सिंह, उमा दफ्तुआर, अमर यादव, मुन्ना जायसवाल, विक्टर झा, हेमनारायण जी, बबलू प्रकाश, चौधरी ब्रम्हप्रकाश आदि कार्यकर्त्ता लोगों ने हिस्सा लिया।

You may have missed