BIHAR : ट्रक एसोसिएशन ने किया टोल टैक्स का विरोध, प्रशासन और एनएचआई के खिलाफ की नारेबाजी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के स्थाई बाईपास पर वाहन परिचालन के लिए 3 अगस्त से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क की जर्जर हालत को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने टोल टैक्स के लिए विरोध का बिगूल फूंक दिया है। बायपास सड़क पर बने गड्ढे के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन का मांग है कि सड़क की हालत को पहले सुधारा जाए, इसके बाद टोल टैक्स वसूला जाए। गौरतलब हो कि 230 करोड़ की लागत से निर्मित बाईपास की सड़क गत वर्ष अप्रैल माह में शुरू हुआ था, लेकिन साल भर के अंदर ही इस पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं।
पहले सड़क की हालत सुधरे, तभी देंगे टैक्स
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष लालबाबू सिंह ने कहा कि टोल टैक्स वसूलने का काम एनएचएआई ने शुरू कर दिया है, जबकि बाईपास सड़क पर सैकड़ों गड्ढे हुए पड़े हैं, जिसमें ट्रक फंस रही है। अब जब तक इसे सुधारा नहीं जाएगा, तब तक हम टोल टैक्स नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सड़क पर ट्रक चल नहीं पा रही है और एनएचआई इस सड़क से टोल वसूल रहे हैं।
आंदोलन की चेतावनी
वहीं प्रदेश प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपू ने कहा कि 2 दिन में ही एनएचआई द्वारा अवैध वसूली इस टोल टैक्स से शुरू कर दिया गया है। ड्राइवर को डरा धमका कर वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क को सुधारा नहीं जाता है तो हम आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
करोड़ों की लागत से हुआ था निर्माण
गौरतलब हो कि करोड़ों की लागत से बने बाईपास पर टोल टैक्स की वसूली भी शुरू नहीं हो सकी थी, उससे पहले सैकड़ों में गड्ढे बन गए थे। इस दौरान सरकार को हर सप्ताह 9.5 लाख रुपया से अधिक निर्माण एजेंसी को भुगतान करना पड़ा है। इस हिसाब से 15 माह तक टोल वसूली नहीं होने से सरकार को लगभग 42 करोड़ के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है। मौजूदा समय में टोल टैक्स से दो पहिया वाहन और तीन पहिया वाहन को बाहर रखा गया है।

You may have missed