टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर से फोन पर इलाज के बारे में 15 मरीज पूछे

फुलवारी शरीफ। पटना एम्स के टेलीमेडिसीन के माध्यम से मरीजों को घर बैठे इलाज की सुविधा मिलने पर बुधवार को 15 लोगों ने फोन कर के डाक्टर से अपनी समस्याओं के बारे में पूछा। शिशु रोग विभाग के हेड डॉ. लोकेश तिवारी ने फोन के जरिए मरीजों की बीमारी से संबंधित सलाह दी। टेली मेडिसीन के प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि एक भी लोग कोरोना होगा। कोई फॉलोअप के बारे में जानकरी ली। शुक्रवार को रोस्टर के अनुसार पीएमआर विभाग के हेड डॉ. संजय कुमार पांडये सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 06122451923 पर फॉन कर अपनी समस्या के बारे में पूछ सकते हैं।

पटना एम्स में 4 संदिग्ध मरीज भर्ती
फुलवारी शरीफ। गुरूवार को एम्स में 61 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें चार लोग संदिग्ध पाए जाने पर आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कर सैंपल जांच किया जा रहा है। वहीं दो निगेटिव मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

About Post Author

You may have missed