टीटीसी कोविड केयर सेंटर से 16 मरीजों ने कोरोना को दी मात
अब तक 1338 मरीज हुए डिस्चार्ज

भागलपुर। टीटीसी घंटा घर स्थित कोविड केयर सेंटर से लगातार राहत वाली खबर आ रही है। हर रोज यहां से स्वस्थ होने वाले कई मरीजों को उनकी क्वारेंटाईन अवधि पूरा होने के बाद उन्हें घर भेज दिया जा रहा है।
शुक्रवार को भी सीसीसी से 16 मरीजों ने कोरोना को हराया और घर को चले गए। डिस्चार्ज होने वालों में से ज्यादा जगदीशपुर अंचल के मरीज शामिल हैं।
सभी मरीजों की जांच डॉ. अमित कुमार शर्मा और डॉ. नीरज गुप्ता ने की। इन सभी डिस्चार्ज किए गए मरीजों को कुछ दिनों के लिए होम कोरेण्टाइन में रहने की सलाह दी गई है। सभी डिस्चार्ज मरीजों के चेहरे पर मुस्कान दिखी, साथ ही मरीजों ने कहा कि काफी साफ-सफाई के भी बीच उन्हें रखा गया।
आज सीसीसी से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में जगदीशपुर अंचल के अमित रक्षक, प्रेम कुमार रॉय ,खुशी वर्मा ,तनु प्रिया, अनुप्रिया, मीनू कुमारी, राजमणि देवी, आशा देवी, दिवेश वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, रघुवर प्रसाद सिंह, डॉ बृजभूषण सिंह, वहीं नाथनगर के नीतीश कुमार, सबौर के अशोक कुमार, सुल्तानगंज की प्रियंका कुमारी और सुभद्रा कुमारी शामिल हैं। आज कुल 16 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया,इसके साथ ही अब तक 1338 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

