January 17, 2026

टीएलएम मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हुए पुरस्कृत

फुलवारी शरीफ। जानीपुर के फरीदपुर स्थित वीरनचक संकुल संसाधन केंद्र व मध्य विद्यालय में शुक्रवार को टीएलएम मेला सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें संकुल के अंतर्गत सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उदघाटन रामपुर फरीदपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार ने किया। मुखिया नीरज कुमार ने कहा कि दहेज मुक्त व बाल विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल स्तर से भी प्रयास जारी रहना चाहिए। उन्होंने बालिका शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि महिलाओं को शिक्षित किये बगैर किसी स्वस्थ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। कार्यंक्रम का संचालन संकुल समन्वयक प्रभाष कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ, साथ ही सुनील कुमार, राज किशोर, मनोज प्रियदर्शी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। विज्ञानं प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वीरान चक मध्य विद्यालय को प्रथम पुरस्कार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बोधगामा को द्वितीय पुरस्कार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मैनपुरा दरियापुर को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं सह टीएलएम श्रेणी में प्राथमिक विद्यालय अन्दा को प्रथम पुरस्कार, प्राथमिक विद्यालय मैनपुरा झुग्गी झोपड़ी को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय पकौली को मिला।

You may have missed