टाइगर अभी जिंदा है: सीएए और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे राजद सहित कई दलों के हजारों समर्थक, फोटो में देखें बिहार बंद की झलक

फुलवारी शरीफ। नागरिकता संसोधन अधिनियम व एनआरसी के विरोध में आहूत बिहार बन्द को लेकर राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, इमारत शरिया, अनीसाबाद, चितकोहरा, बेउर, सिपारा, परसा, पुनपुन, गौरीचक, बेलदारी चक सहित आस पास के सभी प्रमुख इलाको में सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। ईस प्रदर्शन बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया भी एनआरसी व सीएए के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन में शामिल है।

प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन रैफ व वज्र वाहन के साथ मुस्तैद है। वहीं सड़कों पर लेटकर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजुम भाजपा सरकार के गलत नीतियों और फैसलों के नारेबाजी करके विरोध जताने लगे। शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव पर पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर भाजपा सरकार के फैसलों के पूरजोर विरोध किया। बिहार बन्द के समर्थन में इमारत शरिया का भी पूरा समर्थन मिला। इमारत शरिया के कई मौलाना शहीद भगत सिंह चौक पर बन्द के दौरान प्रदर्शन में शामिल रहे।
इमारत शरिया के मौलाना का कहना था कि भाजपा सरकार के नए कानून के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है। एनआरसी व सीएए का हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं। फुलवारी शरीफ के नया टोला, ईसापुर, ख़लीलपुरा, लाल मिया की दरगाह, संगी मस्जिद सहित कई इलाके से हजारों की संख्या में राजद, माले, कांग्रेस, हम व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर चुनौती कुंआ, शहीद भगत चौक, टमटम पड़ाव सहित सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा। राजद सहित बन्द के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे कार्यकताओं के हाथों में तिरंगा व नारे लिखी तख्तियों में लालू प्रसाद के बारे में टाइगर अभी जिंदा है, लिखा देखा गया। वहीं एनआरसी व सीएए के विरोध में नारे लिखी तख्तियों के जरिये कार्यकर्ता जोरदार नारेबाजी करते रहे। राजद के बिहार बन्द को लेकर सुबह से ही दुकानें बंद रही। सड़कों पर आवागमन न के बराबर रहा।
राजद नेताओं ने कहा कि आम जनों की भागीदारी के साथ नागरिकता संशोधन अधिनियम वापसी की मांग तथा देश में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार तथा बलात्कार की घटनाओं के विरोध में शांतिपूर्वक बिहार बंद कराया गया। आगे कहा कि समाज में भाजपा की मंशा एनआरसी लाकर दलित, आदिवासी, पिछड़ों के साथ-साथ खानाबदोश के अधिकार को छीनने और नफरत फैलाने की है।
बेलदारी चक में राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में पटना गया एनएच को जाम कर आगजनी व प्रदर्शन कर एनआरसी व सीएए का विरोध किया गया।
चितकोहरा गोलम्बर बंद कराते हुए राजद नेता भाई दिनेश पासवान साथ में लाल मोहन राय,राजेश यादव,ब्रिजनंदन पासवान इत्यादी। शामील