January 26, 2026

BIHAR : झोपड़ी में चल रहे कोचिंग सेंटर में लगी आग, दो छात्र जिंदा जले, मची भगदड़

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां फूस की झोपड़ी में चल रहे एक कोचिंग में अचानक लगी भयानक आग की चपेट में आने से एक छात्र और एक छात्रा जिंदा जल गए हैं। घटना खगड़िया शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में हुई है। मृतक की पहचान लाछो कुमारी (18 वर्ष) और उत्तम कुमार(25वर्ष) के रूप में की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कोचिंग में शिक्षक क्लास ले रहे थे। इसी दौरान आग भड़क गई और आग तेजी से फैलने के दौरान भगदड़ मच गई। इसी बीच आग की चपेट में आने से दो छात्र गंभीर रूप से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। आग लगने के कारणों का खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका है। वहीं घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

You may have missed