झूला झूलने के दौरान हुई मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। थाना के तुलसीचक गांव में आयोजित महायज्ञ में झूला झूलने के दौरान शुक्रवार की देर शाम तुलसीचक व खरांट गांव के कुछ युवकों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। तुलसीचक के शशि कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते शुक्रवार की देर शाम वह अपनी साली के साथ मेला घूमने के दौरान झूला झूलने लगा। इसी बीच खरांट गांव के संटू कुमार, उसके सहोदर मंटू कुमार समेत अन्य लोग गांव की महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडे से पीट उसका, गांव के निशांत कुमार व सुमंत कुमार पटेल का सिर फोड़ दिया व हाथ तोड़ दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने दहशत फैलाने के लिए 5-6 चक्र फायरिंग भी की, जिससे वे जान बचाकर किसी तरह भाग निकलें। आरोप यह भी है कि आरोपित अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं। इधर दूसरे पक्ष के खरांट के संटू कुमार ने आरोप लगाया है कि वह बीते शुक्रवार की देर शाम जब तुलसीचक गांव के अपने साथी अभिषेक के साथ मेला घूमने गया था तो झूला झूलने के दौरान तुलसीचक गांव के राजा कुमार, अजीत कुमार, ओमित कुमार व लड्डू कुमार के साथ बकझक हो गई और आरोपितों ने मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया। जब उसका सहोदर मंटू कुमार उसे बचाने आया तो उन्होंने उसे भी मारपीटकर घायल कर दिया।

You may have missed