झारखंड के परिणाम से बिहार की राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं: मल्लिक

पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम से बिहार में कुछ नहीं होगा तथा आगामी 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को प्रचंड जीत मिलेगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए दावा किया कि 2020 के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 से ज्यादा सीटें लाकर सरकार बनाएगी। श्री मल्लिक ने कहा कि महागठबंधन खानदानी और वंशवाद पर चलने वाली पार्टी का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी में सामान्य लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसे विचारधारा वाले पार्टी से सावधान होने की जरूरत है, जो लोगों को सिर्फ झूठे सपने दिखलाती है। श्री मल्लिक ने कहा की देश की राजनीति में श्री नीतीश कुमार मूल्यों की राजनीति करने वाले सबसे बड़े नेता हैं और आम लोगों को उनसे जुडी उम्मीदें पूरी हो रही है।

You may have missed