जेसीबी से ढाह दी गयी गर्ल्स कालेज कैम्पस की ऊंची चाहरदीवारी
फुलवारी शरीफ। शहर के एफसीआई के नजदीक एक गर्ल्स कौलेज के कैम्पस की दीवार को जेसीबी से ढाह दिया गया। इसका विरोध कॉलेज के निदेशक अरशद अहमद ने किया लेकिन उनकी एक नहीं चली। इस मामले में अरशद अहमद ने बताया कि जो जमीन की चाहरदीवारी को ढाया गया है, वह जमीन उन्होंने वर्ष 2017 में अजय सिंह के सौतेले पट्टीदार से रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट कराया है, जो जमशेदपुर में रहते हैं। अरशद का कहना है कि यह जमीन जिसके हिस्से की है उसी से उन्होंने लिया है। उसके बाद ही चाहदिवारी खड़ी की है।


वहीं थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि अजय सिंह का दावा है कि यह जमीन उनका है, जिसका आज मेरे पक्ष में रसीद व सीओ का सीमांकन किया हुआ है फिर भी अरशद ने जबरन दीवार खड़ी कर लिया था। थानेदार का कहना है कि यह कई वर्षो से विवाद चला आ रहा है।

