जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं बिहार, बरसेंगे विरोधियों पर

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर होना है। तमाम राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को साधने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। हर विधानसभा चुनाव की तरह जमकर दावे-वादे किए जा रहे हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिहार आ रहे हैं। जेपी नड्डा 20 व 21 अक्टूबर को कई विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे और विरोधियों पर बरसने के साथ ही वादे भी करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख संजय मयूख ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को 20 अक्टूबर को किला मैदान, बक्सर में दोपहर 1 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अपराह्न 3 बजे वे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे शहीद भवन चौक, आरा स्थित होटल पार्क व्यू में एनडीए की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सांसद, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा प्रत्याशी, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रवासी, जिला पदाधिकारी, उस जिले से प्रदेश के पदाधिकारी एवं एनडीए के सभी गठबंधन के विधान सभा से 5-5 प्रमुख लोग शामिल होंगे। वहीं अगले दिन 21 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12:50 बजे बड़ा रमना मैदान, बेतिया में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे अपराह्न 03 बजे मोतिहारी के पिपरा विधानसभा, चकिया में गांधी मैदान में विशाल जन-सभा को संबोधित करेंगे।

About Post Author

You may have missed