जीनियस प्रोमोशनल फाउंडेशन द्वारा 20 कमरों वाला छात्रावास का उद्घाटन

पटना। जीनियस प्रोमोशनल फाउंडेशन के 20 कमरों वाला छात्रावास का उद्घाटन संदलपुर, महावीर कॉलोनी स्थित प्रांगण में किया गया। इस छात्रावास में कुशवाहा समाज के आर्थिक कमजोर एवं मेधावी छात्र जो आईआईटी-जेईई, बीपीएससी, यूपीएससी, बैंक पीओ के लिए अन्य संस्थानों में प्रवेश पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग करते हैं, वैसे छात्रों को इस छात्रावास में उनके योग्यता के आधार पर प्रत्येक साल 20 छात्रों को मुफ्त आवास उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें जीनियस प्रोमोशनल फाउंडेशन विगत 2009 से छात्रों को आईआईटी-जेईई की कोचिंग के फीस के साथ रहने-खाने की नि:शुल्क व्यवस्था करता आ रहा है। नया छात्रावास संस्था के मुख्य सहयोगी प्रदीप कुमार मेहता के द्वारा बच्चों के लिए उपलब्ध कराया गया है। संस्था ने आईआईटी-जेईई के कोचिंग का फीस पूर्व की तरह जारी रखने का निर्णय किया है। संस्था का नामकरण संस्था के मुख्य संयोजक पूर्व विधान पार्षद स्व. सूरज नंदन कुशवाहा के नाम पर ‘सूरजनंद खंड’ नाम रखा गया है। इस मौके पर अरविंद कुमार, लालजी प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, प्रहलाद वर्मा, ध्रुव बुद्धप्रिया, अनीता वर्मा, पीएन उपाध्याय, गणतंत्र कुमार, डॉ. चंदेश्वर प्रसाद, डॉ. प्रतीक आनंद समेत संस्था से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे।
