जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड का ओटीपी नंबर पूछ खाते से उड़ाए 47,500 रुपए

फतुहा। शनिवार को जालसाजों द्वारा एक क्रेडिट कार्डधारक से फोन पर ओटीपी नंबर पूछकर 47,500 रुपए निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित क्रेडिट कार्डधारक समसपुर निवासी हेमशंकर झा ने थाने में अज्ञात जालसाजों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड था। करीब एक बजे दिन में क्रेडिट कार्ड को नये तकनीक से एक्टिवेट करने के बहाने फोन पर धारक से ओटीपी नंबर जालसाजों ने पूछ लिया। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल फोन पर तीन बार में पैसे निकाल लिए जाने का मैसेज प्राप्त हुआ। पीड़ित कार्डधारक ने इस बात की सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दिया है। पुलिस साइबर क्राइम के तहत मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
