December 5, 2025

जहरीली शराब से मौत पर बोले CM नीतीश, कुछ आदमी बाएं-दाएं करने वाला होता है, लेकिन अधिकांश शराबबंदी के पक्ष में

पटना। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नीति आयोग की पहले की बैठकों में कई चीजों की चर्चा हमलोग करते रहे हैं। बीते 20 फरवरी को नीति आयोग की बैठक हुई थी। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि सभी राज्य के अधिकारियों के साथ पहले ही नीति आयोग के अधिकारियों ने बैठक कर 6 बिन्दुओं पर चर्चा निर्धारित की थी। बैठक में सकारात्मक बातें हुयीं। हमारे अधिकारियों को जितनी बात कहनी थी, उन्होंने बताई और डिटेल में सभी चीजों पर हमलोगों ने लिखित रूप से भी अपना विचार भेज दिया है। कुछ बातों की चर्चा हमने भी बैठक में की है।
अधिकांश लोग शराबबंदी के पक्ष में
वहीं मुख्यमंत्री ने जहरीली शराब से हुयी मौत से संबंधित सवाल पर कहा कि कुछ आदमी बाएं-दाएं करने वाला होता ही है लेकिन अधिकांश लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। शराब बुरी चीज है, इसके अलावा किसी अन्य नशीली पदार्थ का सेवन भी बुरा है। अन्य राज्यों में भी ऐसे मामले हो रहे हैं। हमलोगों ने शराब के अवैध धंधे पर रोक लगायी है, इसके बाद भी निजी तौर पर कुछ लोग गड़बड़ी करने में लगे रहते हैं। लोगों को समझना चाहिये कि एक तो शराब पीना ही नुकसानदेह है। दूसरी बात है कि गड़बड़ी करने के कारण ऐसी घटनायें होती हैं, जिसका नतीजा बुरा होता है। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध विभाग और पुलिस अलर्ट है। इस विषय पर नियमित तौर पर उनलोगों की रिपोर्ट भी आती है, जिस पर हम चर्चा करते हैं। कोई अधिकारी अगर शराब पीता है तो कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही उसको हमलोग डिसमिस भी करेंगे।
पत्रकारों ने भी शपथ ली थी, भूलियेगा नहीं
उन्होंने कहा कि आप सब लोगों से आग्रह करेंगे कि लोगों को बताइये, इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, ये लोगों की इच्छा है, महिलाओं की इच्छा है, जिसके आधार पर शराबबंदी लागू की गयी। बापू की भावना को हमलोगों ने साकार करने की कोशिश की है। इसमें आप सबों का सहयोग चाहिये। जब 2017 में शराबबंदी के पक्ष मेंं हमलोगों ने मानव श्रृंखला बनाई थी तो गांधी मैदान में पत्रकारों ने भी शपथ ली थी, इसे भूलियेगा नहीं।
सोशल मीडिया नाम है लेकिन एंटी सोशल काम करते हैं
सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया के संबंध में कहा कि कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हैं। सोशल मीडिया नाम है लेकिन एंटी सोशल काम करते हैं इसलिये सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक रूप से करना चाहिये। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोग बिना मतलब की बातें करते हैं। जिनको कोई अनुभव नहीं है और काम में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, बैठे-बैठे कुछ-कुछ लिखते रहते हैं, ये अच्छी बात नहीं है। अगर कोई चीज की जानकारी मिलती है कुछ समझते हैं, उस पर कुछ विचार रखते हैं तो ये अलग बात है। हमने सब लोगों को कहा है कि आप भी सकारात्मक बातें नई पीढी को बतायें। नई पीढी के लोगों को सकारात्मक चीजों की भी जानकारी होनी चाहिये। इसके लिये हम कह रहे हैं कि सोशल मीडिया का सदुपयोग कीजिये।

You may have missed