November 21, 2025

जविपा दुकान में लूटपाट-फायरिंग मामले में पुलिस के हाथ खाली

फुलवारीशरीफ। परसबाजार के न्यू इतवारपुर गांव में कुरथौल पंचायत के पैक्स गोदाम और पैक्स अध्यक्ष अमेश प्रसाद के जनवितरण प्रणाली में लूटपाट के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है। इस कांड में नामजद अभियुक्त नेपाली राय और मुहब्बत राय समेत छह लोग फरार हैं। पुलिस फरार हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कुरथौल, परसा बाजार, न्यू इतवारपुर समेत अन्य गांव में छापेमारी की है। पुलिस फरार हुये अपराधियों के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर खंगाल रही है।
क्या था मामला
दो मोटर साइकिल सवार छह की संख्या में परसा बाजार के न्यू इतवारपुर गांव में स्थित पैक्स गोदाम और जनवितरण प्रणाली में दस राउंड हवाई फायरिंग से पूरा इतवारपुर गांव थर्रा उठा और मुंशी मोहन पासवान के साथ मारपीट किया और गल्ले में रखा पांच हजार रुपए लूट लिया। थानेदार संजय कुमार ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तारी कर ले गयी।

You may have missed