August 20, 2025

जल जीवन हरियाली यात्रा के 4वां चरण: छपरा में पांच दर्जन लाभार्थी समूहों को सीएम नीतीश ने दिया 70 करोड़ रुपये का चेक

छपरा। जल जीवन हरियाली यात्रा के चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को छपरा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री नि:शक्त प्रोत्साहन विवाह योजना समेत अनेक विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये का चेक पांच दर्जन लाभार्थियों को सौंपा गया। जिला प्रशासन द्वारा सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना के तहत दो पुरुष तथा एक महिला छ: लाख रुपये का चेक दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के तहत मुख्यमंत्री नि:शक्त प्रोत्साहन विवाह योजना के तहत तीन लाभुकों को एक-एक लाख रुपये तथा मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह योजना के तहत एक लाभुक को एक लाख रुपये का चेक दिया गया। जीविका के तहत तीन संकुल स्तरीय संगठन को 8-8 लाख रुपये का चेक, जीविका समूहों के तहत विभिन्न बैंकों से 63.13 करोड़ रुपये का बैंक ऋण चेक, सतत जीविकोपार्जन के तहत पांच चिह्नित लाभार्थियों को रोजगार प्रारंभ करने हेतु स्टार्टअप कीट भी नीतीश कुमार ने दिया। मुख्यमंत्री के द्वारा ग्राम परिवार योजना के तहत तीन लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये के अनुदान का आॅटो रिक्शा तथा मुख्यमंत्री मत्स्य विभाग योजना के तहत इन मछुआरों को 90 फीसदी अनुदान पर तीन चार पहिया, तीन तीन पहिया तथा मोपेड आइस बॉक्स दिया गया। जिला निबंधन व परामर्श केंद्र के माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना के तहत चार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ऋण तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। जिला उद्योग केंद्र के तहत सीएनजीपी योजना के तहत एक करोड़ का द्वितीय ऋण लाभार्थी को दिया गया। चेक वितरण के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से ऋण के रूप में मिली राशि का भरपूर सदुपयोग करते हुए खुद को आर्थिक रूप से मजबूत करने की अपील की।

You may have missed