जल जीवन हरियाली अभियान को मुख्यमंत्री ने एक अभियान का रूप दिया : श्याम रजक

फुलवारी शरीफ। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह स्थानीय विधायक श्याम रजक ने फुलवारी नगर परिषद के वार्ड पार्षदों के साथ जूम एप के माध्यम से लाइव संवाद किया। जिसमें नगर परिषद के सभापति मो. आफताब आलम सहित तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
मंत्री श्याम रजक ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु जल जीवन हरियाली अभियान को मुख्यमंत्री ने एक अभियान का रूप दिया है। जलजमाव की समस्या से निजात हेतु लघु जल संसाधन द्वारा आहार-पईन की उड़ाही की जा रही है। कोरोना संकट के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक हो गयी है, ऐसे में तकनीक का सहारा लेकर ही एक-दूसरे से जुड़ना व संवाद करना सबसे मुनासिब है।
श्री रजक नें कार्यकर्ताओं से कहा कि पहले फुलवारी की ना अच्छी सड़क थी, ना हर जगह बिजली थी, बजबजाती नालियां थी। मगर आज फुलवारी में हुए चौतरफे विकास को हर कोई देख सकता है। चाहे सड़क हो, गली हो, नाली हो, बिजली हो, पानी हो हर क्षेत्र में हमने विकास किया है। आज फुलवारी में एम्स, महावीर कैंसर संस्थान जैसे अस्पताल हैं, जहां राज्य भर से लोग इलाज करवाने आते हैं। इस विकास में सिर्फ हम या हमारी सरकार ही नहीं बल्कि आप जनप्रतिनिधियों का भी उतना ही योगदान है।
