November 18, 2025

जरूरी खबरें: राजेन्द्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन नये रास्ते से, बिहार संपर्क क्रांति का परिचालन एलएचबी रेक

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रेक द्वारा
हाजीपुर। 17 जनवरी से गाड़ी संख्या 12565/12566 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन एलएचबी रैक द्वारा किया जायेगा। विदित हो कि दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का पहला रेक पिछले वर्ष 9 अप्रैल को किया गया था। अब 12 जनवरी से इसके दूसरे रैक एवं 17 जनवरी से तीसरे रैक का एलएचबी में परिवर्तन किया जा रहा है।

राजेन्द्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन अब न्यू कूचबिहार-जलपाईगुडी के रास्ते
हाजीपुर। गाड़ी सं. 13281/13282 राजेन्द्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन अब न्यू अलीपुरद्वार-न्यू कूचबिहार-न्यू चांगराबांधा-जलपाईगुडी के रास्ते किया जायेगा। 13 जनवरी से न्यू तिनसुकिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13281 न्यू तिनसुकिया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस तथा 18 जनवरी से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13282 राजेन्द्रनगर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस उपरोक्त परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

You may have missed