जरूरतमंदों को भोजन कराने में जुटे हैं पटना के युवा

पटना। स्वराज युवा क्रांति दल के युवा कार्यकर्ता कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में गरीब, असहाय, दैनिक मजदूर तथा बाहर से आये हुए प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहे है। संस्था के सभी सक्रिय सदस्य पूरी तत्परता के साथ खाने का इंतजाम गुणवत्ता के साथ करा रहे हैं।

सोमवार को संस्था द्वारा गांधी मैदान, एक्जीबिशन रोड़, फ्रेजर रोड़, मौर्या लोक, स्टेशन रोड़, मीठापुर सहित दर्जनों इलाकों में भोजन का वितरण किया गया। इसके पहले संस्था द्वारा मास्क, सेनेटाइजर, साबुन भी बांटा गया था। इस राहत अभियान में अमित सिंह, रितेश बाजपेयी, आचार्य राकेश झा, गुलशन कुमार, प्रीतम पांडे, तेज प्रकाश, ऋतुराज, पवन कुमार, प्रमोद, अशोक शर्मा, राजेश झा, आदित्य अरव सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।