PATNA : जमीन विवाद में जमकर हुई फायरिंग, एक को गोली लगी, रेफर

फतुहा। बुधवार दोपहर पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। यहां तक की एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट पर खदेड़-खदेड़ कर फायरिंग की। इसी फायरिंग के दौरान एक गुट के एक युवक ने दूसरे गुट के एक अधेड़ को गोली मार दी। गोली अधेड़ के बाएं जांघ में लगी। आनन-फानन में अधेड़ के परिजनों ने उसे पीएचसी लाया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। अधेड़ की पहचान हाजीपुर गांव के ही अर्जुन सिंह के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि एक जमीन को लेकर गांव के सबल राय व दासु सिंह के बीच काफी अरसे से अदावत चल रही है। इसी अदावत को लेकर बीते दीपावली के दिन सबल राय के गुट के सुरेंद्र सिंह के साथ विपक्षी गुट की मारपीट हो गई थी। इस मारपीट में सुरेंद्र सिंह जख्मी हो गए थे। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने विपक्षी गुट के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी। इसी प्रतिशोध में विपक्षी गुट बुधवार को सबल राय के घर के पास हथवे-हथियार के साथ पहुंच गये तथा खेत में पड़े धान की पूंज को समेटने लगे। जब सबल राय के लोगों ने विरोध किया तो विपक्षी गुट के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए। जब पुलिस वापस लौटी तो आरोपियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी। इसी फायरिंग के दौरान एक युवक ने अर्जुन सिंह पर गोली चला दी। दुबारा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा एक युवक को हिरासत में ले लिया। लेकिन बाकी आरोपी फरार हो गए। गोलीबारी करने तथा गोली मारने के आरोप में जख्मी अर्जुन सिंह के भतीजा वकील राय ने नामजद शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस पुरी घटनाक्रम की जांच करने में जुटी है।

About Post Author

You may have missed