जमीन एग्रीमेंट बदलकर तीस लाख रुपये गबन करने का आरोप, तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

फतुहा। रविवार को फोरलेन के किनारे स्थित एक जमीन में एग्रीमेंट बदलकर तीस लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित युवक सोनारु निवासी धीरज कुमार ने गबन का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित युवक धीरज कुमार की माने तो कुछ दिन पहले साझेदारी में एक जमीन का एग्रीमेंट उसने कराया था। एग्रीमेंट के लिए उसने साझेदारी के तहत तीस लाख रुपये चेक व अन्य माध्यम से दिया गया था। बाद में साझेदारों ने किसी तरह एग्रीमेंट अपने नाम करा लिया और जमीन बेचने की कोशिश करने लगे। पीड़ित धीरज कुमार ने साझेदारों पर जमीन नापी के समय गोलीबारी कराने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने गोलीबारी की घटना से इंकार करते हुए लगाए गए आरोपों की तथ्यों के आधार पर जांच करने की बात कही है।
