जन संवाद : कोविड लॉकडाउन के बाद बिहार में चाइल्ड ट्रैफिकिंग बढ़ी
सीतामढ़ी। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के तत्वाधान में बिहार के सीतामढ़ी जिला के इंडिया गेस्ट हाउस में एक जनसंवाद का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला के बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुबोध राउत, विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को संरक्षित किया जा सकता है। सभी हितधारक गांव स्तर पर ऐसे कार्यक्रम चलाएं।
वहीं सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया व राजद नेत्री ऋतु जायसवाल ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचता है, भ्रष्टाचार इसका मुख्य कारण है। मुक्त हुए बच्चों को पुनर्वास की व्यवस्था हो, पुलिस पीड़ित के प्रति संवेदनशील बने। फाउंडेशन के श्री पंकज ने कहा कि एनसीआरबी के 2019 के अनुसार मानव तस्करी के विभिन्न रूप में 42 हजार मामले दर्ज किए गए हैं।
सर्वाइवर संतोष कुमार ने कहा, 2014 में दलाल द्वारा लुधियाना ले जाया गया, जहां से बीबीए द्वारा मुक्त कराया गया और मुझे बाल आश्रम में पढ़ाया गया। इसके अलावा सर्वाइवर मुकेश, कौशल, राहुल ने भी अपनी बातें रखी।
अंत में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के जिला समन्वयक सत्यप्रकाश ने कहा कि आज बिहार बाल मजदूरों का सोर्स बन गया है कोविड लॉकडाउन के बाद बिहार में चाइल्ड ट्रैफिकिंग बढ़ गई है। प्रशासन हितधारकों के सहयोग से ट्रैफिकिंग रोकनी होगी।


