जनपक्षी मांगों को लेकर सीपीआईएम ने किया देशव्यापी प्रर्दशन
पटना। सीपीआईएम ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विभिन्न मांग पत्र के साथ प्रदर्शन किया। आयकर के दायरे से बाहर सभी परिवारों को प्रति महीना 7500 रुपए, परिवार के सभी सदस्यों के लिए प्रतिमाह 10 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन, सभी कामगारों को काम एवं 500 रुपये न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, सार्वजनिक क्षेत्रों की लूट एवं निजीकरण पर रोक सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को पटना जं. गेट के पास जनपक्षी मांगों को लेकर सीपीआईएम की केन्द्रीय कमिटी के आह्वान पर देशव्यापी प्रतिरोध के सिलसिले में पटना सहित बिहार के तमाम, जिलों, कस्बों, पंचायतों में प्रर्दशन किया गया।


प्रतिरोध कार्यक्रम में राज्य सचिव अवधेश कुमार, सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, गणेश शंकर सिंह, रामपरी, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी के अलावा राज्य कमिटी सदस्य मंजुल दास, देवेन्द्र चौरसिया, दीपक भट्टाचार्य, सरिता पांडे, बी प्रसाद, जेपी दीक्षित, संजय चटर्जी, अशोक मिश्रा, कुमार निशांत आदि शामिल थे। पटना जं. के पास कोराना विषाणु से लड़ने के लिए बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सचिव अवधेश कुमार ने देशव्यापी कार्यक्रम को बिहार में सफल बनाने के लिए, सभी जिला, लोकल एवं पार्टी शाखाओं के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं किसानों, खेत-मजदूरों, छात्रों-नौजवानों और खासकर कामगार महिलाओं को बधाई देते हुए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।

