December 7, 2025

जनता को बरगलाना बंद करें विधायक : डॉ. प्रीति शेखर

भागलपुर। 7 साल के विधायकी कार्यकाल में 1 वादों पर भी काम नहीं करने वाले नगर विधायक चुनावी बिगूल बजते ही जनता को पुन: बरगलाने और और अपने वादाखिलाफी की करतूतों से आम जनों ध्यान हटाने की कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। उक्त बातें पेट्रोल-डीज़ल की मूल्य वृद्धि पर कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा द्वारा साइकिल मार्च करने को भाजपा नेत्री सह पूर्व उपमहापौर डाॅ. प्रीति शेखर ने नौटंकी बताते हुए कही। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज देकर जनता को राहत पहुँचाने की बात कांग्रेस नेताओं को पच नहीं रही है, इसलिए उनके द्वारा मिथ्या को संगठित करके सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक अपनी पार्टी के कार्यकालों के साथ-साथ यह भी भूल गए हैं कि भागलपुर की भोली-भाली जनता उनके कार्यकाल और वादाखिलाफी से ऊब चुकी है और अब वह विवेकशील होकर उनसे पूछना चाहती है कि भोलानाथ पुल पर ओवरब्रिज कब बनेगा, कब स्मार्ट सिटी का कार्य धरातल पर उतरेगा? उन्होंने कहा कि खूद तो अपने लगभग सात वर्षों के कार्यकालों में कोई एक मूलभूत कार्य धरातल पर नहीं कर पाए और अब, जब चुनाव का वक्त आया है तो जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए नौटंकी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विधायक श्री शर्मा से सवाल सवाल करते हुए पुछा है कि अपने कार्यकाल की कोई एक उपलब्धि हो, जिसे जनता याद रख सके, तो आम जनता को बताने का कष्ट करें। उन्होंने कहा कि नगर विधायक से इस तरह का सवाल वह इसलिए पूछ रही हैं कि वह भी भागलपुर विधानसभा की मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव के समय सड़क पर उतरकर नये-नये हथकंडे अपनाकर जनता का दिल कदापि नहीं जीता जा सकता है, उसके लिए काम करना पड़ता है, जिसमें नगर विधायक श्री शर्मा विफल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक चाहे जो तिकड़म कर लें, इसबार भागलपुर से कमल खिलकर रहेगा, क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल पर पूरा भरोसा और विश्वास है।

You may have missed