जदयू नेता ने फुलवारी व संपतचक प्रखंड के कई गांवों को किया दौरा, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में आने का दिया न्योता
फुलवारीशरीफ। आगामी 20 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्र रत्न महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर पटना के मिलर उच्च विद्यालय के मैदान में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने लिए जदयू प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने फुलवारी और संतपचक प्रखंड के कई गांवों का दौरा करके लोगों से संपर्क किया और आने का न्योता दिया। वहीं 19 जनवरी को मानव श्रृखंला को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील किया। महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। भ्रमण के दौरान संजय सिंह आदर्श गांव कुरथौल पहुंचे जहां तलवार व पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। संजय सिंह के साथ अखिल भारतीय युवा क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक दीपक सिंह, अध्यक्ष चुन्नु सिंह के हाथों 500 गरीबों, असहायों के बीच कंबल बांटा गया।
इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी भी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के हर कोने से लोग पटना आएंगे। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप स्मृति राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस संचालन समिति मंच के अध्यक्ष अरूण सिंह, बैजनाथ सिंह, विनोद सिंह, मिथिलेश सिंह, अखिलेश सिंह, अनुज सिंह गौतम सिंह, उत्तम सिंह, चिंटू राठौर, उदय सिंह, संजय सिंह, सुजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, शत्रुध्न सिंह, विष्णु राम, सतीश मुखिया, निर्भय सिंह समेत अन्य लोगा मौजूद थे।


