जदयू की नसीहत : झारखंड चुनाव परिणाम से किसी गलतफहमी में नहीं रहे राजद

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने झारखंड चुनाव परिणाम से किसी गलतफहमी में राजद को नहीं रहने की नसीहत देते हुए कहा कि महागठबंधन में राजद के हिस्से में सात सीटें आयीं, जिसमें छह पर उनकी करारी हार हुई। जिस एक सीट पर उनका उम्मीदवार जीता, वह ठीक चुनाव के पहले जेएमएम से दल बदल कर राजद में आया। इससे स्पष्ट है कि उनके उम्मीदवारों को जेएमएम एवं कांग्रेस के समर्थन के बावजूद जनता ने नकार दिया है। श्री प्रसाद ने कहा कि हर राज्य की परिस्थिति भिन्न है। बिहार में नीतीश कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व का कहीं दूर-दूर तक विकल्प विपक्ष के पास नहीं है। एनडीए के घटक दलों का सामंजस्य अद्भुत है। 15वें वर्ष में प्रवेश कर रहे नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियां बेशुमार हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि अपनी धर्मनिरपेक्ष छवि के अनुरूप नीतीश कुमार ने राज्य में एनआरसी नहीं लागू करने की घोषणा करके राजद समेत समस्त विपक्ष के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। वहीं दूसरी तरफ राजद एवं अन्य विपक्षी दलों में बढ़ता अविश्वास, नकारात्मक सोच एवं राजद के दागदार अतीत से इन सभी की नैया का डूबना तय है।
