September 14, 2025

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार 15 फरवरी तक

पटना। प्रदेश जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राज्य कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक राज्य कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सविप तनवीर अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए तनवीर अख्तर ने कहा कि प्रकोष्ठ का विस्तार 15 फरवरी तक पंचायत स्तर पर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भविष्य के खतरे को देखते हुये जल जीवन हरियाली अभियान की शुरूआत की है। इसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना है। इस अभियान के जागरूकता के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 जनवरी को मानव ऋंखला में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्रकोष्ठ के पंचायत से लेकर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने इलाके में 10 पेड़ जरूर लगायेंगे। बैठक में बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह गांधी जी, विधान पार्षद खालिद अनवर, प्रदेश महासचिव आसिफ कमाल व डॉ. आसमा परवीन, प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, मो. शमशाद आलम, मो. इरशादुल्लाह, मुस्तफा कमाल, मकसूद आलम, तब्बसुम बानो, ई. एजाज अहमद एवं मो. अजीम सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed