December 10, 2025

जज्बे को सलाम : खुद रोजा रखकर पैदल प्रवासियों को खाना खिलाने में व्यस्त हैं मो. राजू

फतुहा। प्रवासी मजदूरों का बिहार पैदल आना शनिवार को भी जारी रहा। महाराष्ट्र के पुणे से आए 26 प्रवासियों का जत्था पुरानी स्टेट हाइवे के रास्ते फतुहा पहुंचा, जिसमें 14 भागलपुर के तथा 12 कटिहार के प्रवासी थे। सभी को कबीर मठ के पास राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में भोजन कराया गया। सबसे अहम बात यह रही कि खुद रोजा रखकर सोरा कोठी निवासी मोहम्मद राजू श्रमिकों को खाना खिलाने में सबसे आगे रहे। खाना बनवाने से लेकर खाना खिलाने तक उत्साहपूर्ण अपनी योगदान देते रहे। उनकी माने तो, जो आनंद इन गरीब व लाचार श्रमिकों को भोजन कराने में आ रहा है, वहीं सच्ची इबादत है। इससे बढ़कर हमारे कौम में कोई नेक काम नहीं है। उन्होंने ईद की खुशी श्रमिकों की सेवा में ही लगाने की बात कही है। मौके पर कपिलदेव प्रसाद व समाजसेवी शिशुपाल यादव भी मौजूद थे।

You may have missed