जगदेव प्रसाद का 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा, अभी भी अधूरा : राजद
पटना। राजद कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 98वीं जयन्ती समारोहपूर्वक संकल्प दिवस के रूप में मनायी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस अवसर पर जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। वे दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे बिहार लेनिन के नाम से जाने जाते हैं। उनका नारा था ‘सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा’। उन्होंने 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा दिया था जो अभी भी अधूरा है। दल उनके आदर्शो पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमई राम, प्रवक्ता चितरंजन गगन, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, निराला यादव, देवमुनी सिंह यादव, जयनाथ महतो, भाई अरूण कुमार, बबलू मालाकार, कुमार चन्द्रदीप, डॉ. उर्मिला ठाकुर, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, संजय यादव, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अम्बेदकर, डॉ. उर्मिला पाल, सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।


