जगदानन्द का सीएम नीतीश को चुनौती : जहां बहस करें, हम तैयार हैं
पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काउंटर अटैक किया है। उन्होंने कहा कि राजद ने शांत बिहार देने का काम किया, जबकि नीतीश राज में बिहार में अपराधियों की तूती बोल रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बिहार को बदनाम करने वाले आज सत्तासीन हैं। वह युवकों को भरमा रहे हैं। हमने शांत बिहार उनको दिया था। आज अपराध बढ़े हैं। उन्होंने सीएम नीतीश को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मीडिया के सामने या जनता के सामने जहां बहस करने को तैयार हों, हम तैयार हैं।
बताते चले कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पंद्रह साल पहले पति-पत्नी के शासनकाल में कुछ जिलों में बाहुबलियों की समानांतर सरकारें चलती थीं। लूटपाट, हत्या, अपहरण और नरसंहार का बोलबाला था। लोग शाम होने पर घर से निकलने में डरते थे। लेकिन आज पूरे बिहार में कानून का शासन है। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के 2018 के आंकड़ों के मुताबिक पूरे भारत में प्रति एक लाख आबादी पर संज्ञेय अपराध के औसतन 383.5 मामले दर्ज किये गये जबकि बिहार में इससे काफी कम 222.1 मामले दर्ज किये गये। संज्ञेय अपराध के मामले में बिहार देश में 23वें स्थान पर है।
सीएम नीतीश द्वारा लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर निशाना साधने के बाबत जगदानन्द सिंह का बयान उसी संदर्भ में देखा जा रहा है।


