January 27, 2026

जगदानंद पर हत्थे से भड़के तेजप्रताप, कहा- पार्टी को कर रहे हैं बर्बाद, उनकी वजह से ही लालू प्रसाद बीमार

पटना। शनिवार को राजद सुप्रीमा लालू यादव के बड़े बेटे व विधायक तेजप्रताप यादव राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हत्थे से भड़क गए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जगदानंद सिंह पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं, उनकी वजह से ही पिता लालू प्रसाद बीमार हैं। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि जगदानंद सिंह मेरे स्वागत के लिए भी बाहर नहीं निकलते हैं। वो तो अभी तक आजादी पत्र भी नहीं लिखे हैं, कई नेताओं को भी उन्होंने लिखने से मना किया है।
राजद में अप्वाइंटमेंट कल्चर नहीं चलने देंगे
तेजप्रताप ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। वे आवेदन देते रहते हैं, लेकिन जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं। पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे तो स्वागत करने के लिए भी बाहर आते थे, कार्यकर्ताओं से भी आसानी से मुलाकात करते थे। तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि राजद को ऐसी हालत में पहुंचाने वाले जगदानंद सिंह जैसे नेता ही हैं। राजद में जगदानंद सिंह का रूल नहीं चलेगा, यहां अप्वाइंटमेंट कल्चर नहीं चलने देंगे। यह गरीबों की पार्टी है, कोई भी कार्यकर्ता आसानी से प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर सकता है।
सच बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेजप्रताप यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने अभी तक आजादी पत्र नहीं लिखा है, इससे उनकी मंशा साफ होती है। पार्टी के कई नेताओं को भी उन्होंने आजादी पत्र नहीं लिखने दिया। मुझे सच बोलने से कोई रोक नहीं सकता। किसी से डरता नहीं हूं। तेजप्रताप के साथ राजद के कई कार्यकर्ता भी पार्टी कार्यालय में मौजूद थे। इसी दौरान मीडिया के सामने एक राजद कार्यकर्ता ने कहा कि 1989 से पार्टी के साथ हैं, कई बार पार्टी दफ्तर पहुंचे। लेकिन हर बार मुलाकात के लिए स्लीप मांगी जाती है। इतने सालों तक पार्टी में रहने के बाद प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए स्लीप मांगी जाएगी।

You may have missed