December 8, 2025

जक्कनपुर में धमाके के साथ मकान में लगी भीषण आग, बच्चे की झुलसने से मौत

पटना। राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित एक मकान में जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो बच्चों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित एक घर से धमाके की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अंदर जाकर देखा तो घर में भीषण आग लगी थी। आग में तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए थे। झुलसे बच्चों को तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान में विस्फोट हुआ और इसी वजह से आग लगी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

You may have missed