PATNA : छात्र युवा रोजगार रथ यात्रा लेकर संपत चक पहुंचे माले विधायक, विधानसभा घेराव का किया आह्वान
फुलवारी शरीफ। सोमवार को भाकपा माले के अगियांव विधायक मनोज मंजिल व राज्य सचिव सुधीर कुमार छात्र युवा रथों के नेतृत्व करते हुए गौरीचक व संपतचक बाजार में सभा को संबोधित किये। इस यात्रा की अगवानी करते हुए छात्र युवा नेता चंदन कुमार, संदीप कुमार यादव, सुधीर पासवान, अमित कुमार, सत्यानन्द कुमार, रिषभ राय, चंदन सिंह आदि ने स्वागत किया। वही संपतचक बाजार में भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य व आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक मनोज मंजील, आइसा राज्य सचिव सुधीर कुमार, मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकार तत्काल बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था करे।
नये बिहार के तीन आधार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का नारा लगाते हुए कहा कि 1 मार्च को रेलवे समेत तमाम सरकारी कंपनियों व उपक्रमों के निजीकरण की नीतियां रद्द करने, बिहार विधानसभा से इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित करने, संविदा, मानदेय, ठेका व्यवस्था बंद करने, सरकारी स्थायी वेतनमान रोजगार का प्रबंध करने, शिक्षकों-स्वास्थ्यकर्मियों समेत तमाम विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को अविलंब भरने, सभी स्कूलों, कॉलेजों, पुस्तकालयों व छात्रवासों को तुरंत खोलने, सरकारी अस्पतालों में समुचित इलाज का इंतजाम करने आदि कई सवालों को लेकर विधानसभा घेराव किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया गया।


