PATNA : छात्रों से छेड़खानी करना मनचलों को पड़ा महंगा, खूब की खातिरदारी

पटना। राजधानी पटना के अनीसाबाद में सोमवार को राह चलती दो छात्रों से छेड़खानी की कोशिश करना तीन मनचलों को महंगी पड़ गई। उनकी अश्लील हरकत देख छात्राओं ने उनकी खूब खातिरदारी कर दी तो आम लोगों ने भी उनका साथ दिया और युवकों की अच्छी हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद लाल मंदिर के समीप एक कोचिंग में क्लास करने दो छात्राएं जा रही थी। कोचिंग से कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और छात्राओं से अश्लील हरकत करने लगे। इसके बाद छात्राएं बीच सड़क पर ही दो मनचलों की पिटाई करनी शुरू कर दी। छात्राओं द्वारा शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ जमा होने पर तीनों युवक डर गए और बाइक स्टार्ट कर फरार हो गए। दुकानदारों ने भाग रहे युवकों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं रहे। इसकी जानकारी मिलने पर छात्राओं के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज से एक युवक की पहचान बालमीचक निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। छात्रा के स्वजनों ने बताया कि मनीष पहले किराये में छात्रा के घर के पास ही रहता था। अब वहां से मकान खाली कर दूसरे जगह चला गया है।
