छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाने के लिए युवा कांग्रेस का मिस कॉल अभियान
पटना। पिछले कई दिनों से बिहार युवा कांग्रेस देश के विभिन्न कोनों में फंसे बिहारी छात्रों, मजदूरों, कामकाजी श्रमिकों के बिहार वापसी की मांग कर रही है। बिहार युवा कांग्रेस द्वारा चलाये गए मुहिम से हजारों लोग जुड़ चुके हैं और इसे हर वर्ग का व्यापक समर्थन मिलता दिख रहा है। इसी क्रम में आज युवा कांग्रेस ने मिस कॉल कैंपेन लांच किया है। प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने बताया कि प्रदेश युवा कमेटी ने बिहारी छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए 9706061061 नंबर जारी किया है, जिसपर लोग मिस्ड कॉल के माध्यम से तेजी से जुड़ रहे हैं। नंबर जारी होते ही पहले ही घंटे में हजारों लोगों ने मिस्ड कॉल देकर अपना समर्थन दिया है। उन्होंने बताया कि इस कैंपेन का उद्देश्य कुंभकर्णी नींद में सोयी हुयी नीतीश सरकार को जगाना है। बिहार के हजारों-लाखों मजदूर, श्रमिक एवं छात्र-छात्राएं देश के अलग-अलग कोनों में फंसे हैं। इनमें से अधिकांश लोगों को प्रतिदिन पेट भर खाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कोटा में तो हालात इतने बुरे हैं कि छात्रों को अनशन पर बैठना पड़ा।
उन्होंने आगे बताया कि जब तक नीतीश सरकार इन छात्रों एवं मजदूरों को वापस नहीं ले आती, तब तक युवा कांग्रेस नीतीश सरकार को न तो चैन बैठने देगी और न ही चैन से सोने देगी। अगर नीतीश सरकार इन्हें वापस लाने में असक्षम है तो वह युवा कांग्रेस को अनुमति दे।


