छत्तीसगढ़ से बिहार आ रही पिकअप वैन के पलट जाने से उप चालक की मौत, चालक घायल

गया। छत्तीसगढ़ से बिहार आ रही एक पिकअप वैन गाड़ी पलट जाने से उप चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से गया जिला जा रही पिकअप वाहन, जिसका गाड़ी नंबर सीजी15डीएम-9373 है पर ईख लदा था। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भदवर थाना क्षेत्र के डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 के नंदई गांव के समीप पुलिया में जोरदार टक्कर मारी। ग्रामीणों ने बताया कि काफी तेज गति होने के कारण पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। जिससे उपचालक की मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया। घायल चालक को डुमरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है। घायल संजय बोखला ने बताया कि बाबूलाल उप चलक ने हमसे बोला की हमें गाड़ी को चलाने दो। उसके बाद बाबूलाल चलाने लगा। इधर घायल की पहचान संजय बोखला छत्तीसगढ़ के लान्द्रा थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी के रूप में हुई है। वहीं मृतक बाबूलाल पिता बिखू राम छत्तीसगढ़ के जिला सरगुजा, लान्द्रा थाना क्षेत्र के घंघरी गांव का निवासी है। डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने डॉ. धर्मवीर कुमार ने बताया कि घायल की स्थिति बेहतर है। परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। भदवर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल सह अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक के घर वालों से बात कर शव को भेज दिया जायेगा। मौके पर भदवर थाना, एसटीएफ पुलिस बल मौजूद थे।
