December 7, 2025

चोरों ने किया पटना पुलिस के नाक में दम, नौबतपुर में दस लाख की चोरी

पटना। राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के बीच पटना पुलिस की सुरक्षा दावे की पोल खोलते हुए चोरों ने पिछले कुछ दिनों में पटना के शहरी से ग्रामीण इलाके तक लगभग एक दर्जन से अधिक घरों का ताला तोड़ ढ़ाई करोड़ की संपति पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में अब तक असफल साबित हुई है। शुक्रवार की सुबह चोरों ने पटना जिला के नौबतपुर में अज्ञात चोरों ने स्व. रामदयाल सिंह, पुत्र संजय सिंह के घर से नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा में गुरुवार की रात संजय और परिवार के सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे। इसी बीच अज्ञात चोर मकान के पीछे के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये नकद, जेवरात, समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए। संजय सिंह जब सुबह उठे तो घर के भीतर सामान बिखरा पड़ा देखा। जिसे देखकर वे दंग रह गये। जिसके बाद नौबतपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। नौबतपुर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अज्ञात चारों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नौबतपुर थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा मामला खेतों में पटवन के लिए लगे मोटर चोरी का सामने आया है।

You may have missed