चोरी की बाइक का डील करते दो चोर गिरफ्तार
फतुहा। बुधवार को सुबह पटना जिला के कच्ची दरगाह से नदी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक खाजेकलां थाना क्षेत्र के शनि कुमार तथा टिक टिक कुमार है। इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की अपाचे बाइक भी जब्त कर लिया है। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक कच्ची दरगाह बाजार के पास एक बाइक का डील करने पहुंचा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक के साथ दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है।


