चुनाव प्रबंधन व संचालन का पूरा जिम्मा बूथ अध्यक्ष-सचिव पर : प्रो. रणबीर

पटना। गया के अतरी विधानसभा के 327 बूथ अध्यक्षों व सचिवों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह जदयू के विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि चुनाव का प्रबंधन और संचालन का पूरा जिम्मा बूथ अध्यक्ष व सचिव का ही होगा। बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती से हमारे प्रत्याशी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। आज के समय में पार्टी अपनी नींव को मजबूत कर रही है। हम राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत कर चुके हैं। अब हमारा पूरा ध्यान बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत करने पर है। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए बूथ अध्यक्षों व सचिवों का स्वागत करते हुए कहा कि हम एक ऐसी जगह पर आज बैठे हुए हैं, जिसका अत्यंत ही धार्मिक महत्व है। लोक-कथाओं के मुताबिक यहां अतरी मुनी अपनी पत्नी अनुसुइया के साथ तपस्या करने आए थे। हमें यहां से एक सकारात्मक ऊर्जा लेकर जानी है।
प्रो. नंदन ने कहा कि हमें अपनी शक्ति का हर हाल में विकास करना है। आपको समझना होगा कि आपके जिम्मे बहुत बड़ा काम है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जनता के बीच लेकर जाना है। बूथ स्तरीय कमेटी को हर 15 दिन पर बैठक कर अपनी ताकत को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्षों व सचिवों को चुनाव प्रबंधन व चुनाव संचालन का कार्य देखना है। इसके लिए उन्हें अपनी टीम को अभी से ही लेकर जुटना होगा। प्रो. नंदन ने कहा कि बूथ स्तर की मैपिंग कर हमें इस प्रकार से तैयारी करनी होगी कि बूथ का एक भी मतदाता हमसे छूट नहीं जाए। हर किसी के पास पहले जाना है। उन्हें सरकार की योजनाएं बतानी है और फिर इस कार्य को नियमित तौर पर करना है। इससे लोगों के मन में सरकार के कार्यों के प्रति एक सकारात्मकता का संचार होगा। हमारे 327 बूथों के अध्यक्ष व सचिव अगर अपनी टीम के साथ अभी से तैयारी शुरू कर दें तो चुनाव के समय हमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। प्रो. नंदन ने कहा कि 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में इसको लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण होना है। हम सबका दायित्व है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें। इससे निश्चित तौर पर हम एक बेहतर कल का निर्माण करने में सफल होंगे।
सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी शंभू कुमार ने की। इस अवसर पर पार्टी के जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अतरी प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, जिला संगठन प्रभारी गगन भूषण प्रसाद, जिलाध्यक्ष अलेक्जेंडर खां, पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, प्रो. कृष्णनंदन यादव, अजय पासवान, अतरी विधानसभा प्रभारी विनोद यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवनाथ निराला, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार साह, श्रवण केवट आदि मौजूद रहे।
