PATNA : चुनाव आयोग ने बुलाई राजनीतिक दलों की बैठक, लोजपा ने दिया सुझाव

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की डुगडुगी शुक्रवार को बज गई। इसी के साथ राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी। उक्त बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से 4 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजय पासवान, मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू और कार्यालय प्रभारी राजेंद्र विश्वकर्मा ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया। राजनीतिक दलों की बैठक में लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ. शहनवाज ने चुनाव आयोग के सामने अपनी बात को रखते हुए कहा कि जो भी पार्टी का जिला अध्यक्ष हो, उन्हें यह संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि नेताओं के द्वारा बड़े सभा का आयोजन किन-किन स्थानों पर होगा। इसे महत्वपूर्ण रूप से लागू कराया जाए। वहीं पार्टी के मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने चुनाव आयोग के द्वारा 3 चरणों में चुनाव की घोषणा करने पर स्वागत किया।
